अवैध रुप से शराब परिवहन कर बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

32

धमतरी पुलिस,थाना भखारा द्वारा अवैध रुप से शराब परिवहन कर बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही,आरोपी से कुल 48 पौवा देशी शराब मशाला कीमती 5280/-रुपये,प्रयुक्त मो.सा. कीमती 25000/-जुमला 30,280/-रूपये जप्त कर,धारा 34 (2) आब०एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

धमतरी । पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की जा रही है वैधानिक कार्यवाही,6 सितंबर को मुखबिर के सूचना मिली कि दीपक चेलक ग्राम कचंना अपने काले रंग की मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ले जा रहा हैं कि सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी दीपक चेलक पिता अजीत कुमार चेलक उम्र 19 वर्ष, ग्राम कचंना, चौकी विरेझर के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी मो.सा. के उपर 48 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 5280/- रूपये एवं प्रयुक्त मोटर सायकल क्र.CG 05 AN 5525 कीमती 25000/- रूपये जुमला कीमती 30280/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप० क्र० 157/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।

आरोपी का नाम – आरोपी दीपक चेलक पिता अजीत कुमार चेलक उम्र 19 वर्ष साकिन कचंना,चौकी बिरेझर थाना कुरूद,जिला-धमतरी (छ०ग०)सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना भखारा के सउनि० तेजू राम सिन्हा, आरक्षक हेमराज नेताम,खुमान लाल साहू, धनसाय भारद्वाज एवं गजेन्द्र टण्डन का विशेष योगदान रहा।