
धमतरी | नगर निगम ने करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को कर्मा जयंती के उपलक्ष पर अवकाश के दिन भी टैक्स काउंटर खुले रखे। आयुक्त प्रिया गोयल,उपायुक्त पीसी सार्वा के निर्देशानुसार अवकाश के बावजूद राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी फील्ड में तैनात रहे, ताकि अधिक से अधिक लोग समय पर टैक्स जमा कर सकें। निगम ने शहरवासियों से अपील की कि वे शीघ्रता से अपने संपत्ति एवं जल कर का भुगतान करें, जिससे नगर निगम की विकास योजनाओं को गति मिल सके। विशेष अभियान के तहत वसूली प्रक्रिया तेज की गई है, और करदाताओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए अतिरिक्त काउंटर भी लगाए गए। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य राजस्व संग्रहण को बढ़ावा देना है, जिससे शहर में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार और सुधार किया जा सके।