अमीन भर्ती परीक्षा 2025 : धमतरी जिले में परीक्षा हेतु विस्तृत व्यवस्थाएँ पूर्ण

5

धमतरी | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 07 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:00 से 2:15 बजे तक किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी ने बताया कि परीक्षा संचालन हेतु धमतरी जिले में कुल 38 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 9580 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 38 पर्यवेक्षक एवं 04 उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक महिला एवं एक पुरुष पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके माध्यम से frisking और पहचान सत्यापन की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।परीक्षार्थियों की सुविधा एवं परीक्षा अनुशासन को ध्यान में रखते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केंद्र का अवलोकन करना अनिवार्य किया गया है, जिससे परीक्षा दिवस में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्हें परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम दो घंटे पहले केंद्र में उपस्थित होना होगा, ताकि frisking एवं फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र से सत्यापन सुगमता से किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व अर्थात 11:30 बजे मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैंगनी तथा गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना प्रतिबंधित रहेगा। केवल बिना पॉकेट वाले साधारण स्वेटर की अनुमति होगी, जिसे सुरक्षा जांच के दौरान उतारना होगा। धार्मिक व सांस्कृतिक पोशाक में आने वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच हेतु सामान्य समय से पूर्व केंद्र में रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा केंद्र में चप्पल पहनने की सलाह दी गई है तथा कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित रहेगा। संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट और टोपी इत्यादि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। अनुचित साधनों के उपयोग पर कठोर कार्रवाई करते हुए अभ्यर्थिता निरस्त करने की चेतावनी भी जारी की गई है। परीक्षार्थियों को केवल नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति रहेगी। प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से निर्धारित नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण एवं नकलरहित परीक्षा संचालन में सहयोग की अपील की है।