अपने जीवन में श्री रामायण को आत्मसात करना चाहिए – ओंकार साहू

60

खरतूली और बागतराई रामायण प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शामिल हुए विधायक

धमतरी  | विधानसभा के ग्राम खरतूली में आयोजित रामायण प्रतियोगिता के सामान के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू थे. विशेष रूप से बिलाई माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पवार, सरपंच दिनेश सिन्हा, जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार उपस्थित रहे. इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि हमें अपने जीवन में श्री रामायण जी को आत्मसात करना चाहिए। इससे हमारे जीवन में आने वाली कठिनाई से संघर्ष में संबल मिलता है। राम नाम की महिमा अपरंपार है जिस प्रकार बुद्धिमान और बलवान होने के बाद भी रावण को उसके अहंकार ने ले डूबा । श्री राम जी ने सदाचार का मार्ग चुना। उसी तरह हमें भी सत्य और सदाचार के मार्ग पर चलना चाहिए।

कुसंगति से बचकर सत्संग के मार्ग पर चलना चाहिए। और अपने जीवन में अहंकार नहीं करना चाहिए। सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आनंद पवार ने कहा कि श्री राम चरित्र मानस में सकारात्मक जीवन जीने की कला छुपी हुई है। किस तरह का व्यवहार हमें अपने जीवन में अपनाना है और संबंधों को किस प्रकार जीना है। इस संसार में हम जो कुछ भी कमाते हैं, यही रह जाते हैं। हमारे जीने के बाद सदाचार अच्छा कर्म ही रह जाते है विधायक ओंकार साहू ग्राम बागतराई में आयोजित रामचरित मानस कार्यक्रम के समापन अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता दोवन लाल साहू अध्यक्ष ग्राम वि.समिति बागतराई ने की विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीनारायण साहू बागतराई लेखापाल जिला सह. बैंक कोर्रा, कृष्ण कुमार साहू ब्रांच मैनेजर जिला सह. बैंक सम्बलपुर, भागवत राम साहू शिक्षक, संतराम सार्वा पूर्व सरपंच, खुज्जीलाल साहू, राजेन्द्र कुमार यादव, मड़ाईभाठा, धर्मेन्द्र कुमार साहू, प्रेमलाल साहू, लुकेश्वर सेन, उदयराम साहू, कृतराम साहू, हीरालाल साहू, राहुलचंद, मदन लाल साहू थे। में भी चाहिए. रामायण प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में अंचल के मानस मंडलियों ने भाग लिया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।