
धमतरी | धमतरी के कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम चर्रा रोड के पास एक सड़क हादसे में तीन युवको की मौत हो गई, ट्रैक्टर के अचानक का अनियंत्रित होकर पलटने पर उसमे सवार तीन युवको की मौत हो गई।
मृतको में दो लड़के मोगरा और एक चर्रा गांव के रहने वाले है। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस मौजूद है। तीनो लड़कों को कुरूद अस्पताल ले जाया गया है। वहीं तीनों की मृत्यु होने से गांव में शोक का माहौल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।