
धमतरी | सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के मानसिक तनाव को कम करने, स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और कार्यक्षमता में वृद्धि के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा धमतरी पॉलिटेक्निक परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 4 से 6 दिसंबर तक प्रतिदिन प्रातः 6ः30 से 9ः00 बजे तक संचालित होगा। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि नियमित योग से मन और शरीर दोनों को ऊर्जा मिलती है, जिससे निर्णय क्षमता, धैर्य और एकाग्रता बढ़ती है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक दायित्वों के कारण अधिकारी-कर्मचारियों पर अक्सर मानसिक दबाव रहता है, ऐसे में योग जैसे वैज्ञानिक अभ्यास तनाव कम करने और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने का एक प्रभावी माध्यम है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से परिवार सहित शिविर में शामिल होकर अधिकतम लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ अधिकारी ही बेहतर शासन व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए संस्था की प्रशिक्षक सुश्री सुनीता पंजवानी ने बताया कि शिविर में प्राणायाम, योगासन, ध्यान, सूर्य नमस्कार तथा जीवनशैली सुधार से जुड़े सरल उपायों का अभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमित योग से न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि तनाव नियंत्रण, नींद की गुणवत्ता और भावनात्मक संतुलन में भी विशेष सुधार आता है। जिला प्रशासन का यह पहल अधिकारी-कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल निर्मित करने की दिशा में एक स्वागतयोग्य कदम है। एसडीएम श्री पीयूष तिवारी को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।




