अटल परिसर बाइपास रोड के कार्यों को आगे बढ़ाने के हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग अध्यक्ष ने किया स्थल निरीक्षण

18

गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शिता के साथ कार्यों को पूर्णता की ओर करें अग्रसर-: विजय मोटवानी, भारत रत्न अटल जी के योगदान को जीवंत रखने यादगार बनेगा यह प्रांगण-: प्रिया गोयल

धमतरी | बाईपास रायपुर सड़क सम्बलपुर के मुहाने पर नगर निगम द्वारा पचास लाख रुपए की दस हजार स्क्वायर फीट पर निर्माणाधीन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की आदमकद प्रतिमा लगाकर किए जा रहे हैं सौन्दर्यवर्धक स्थल का जायजा लेकर कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष विजय मोटवानी नरेंद्र रोहरा एवं नगर निगम के आयुक्त प्रिया गोयल आज अपने मात्रा अधिकारी कर्मचारियों के साथ स्थल पर पहुंचे थे। जहां पर श्री मोटवानी ने मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता महेंद्र जगत तथा प्रभारी अधीक्षण यंत्री कमलेश ठाकुर को सुझाव देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर जिस स्टील का उपयोग रेलिंग के लिए किया जा रहा है वह काला नहीं पढ़े इसके लिए गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए वही मुरूम की फीलिंग में वाटरिंग तथा सबलिग के साथ कार्य को आगे बढ़ते हुए प्योर ब्लॉक लगाने के कार्य को आगे बढ़ाया जाए जिससे वह धसना नही चाहिए। वही आयुक्त प्रिया गोयल ने भी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के योगदान एवं राष्ट्र गौरव को ध्यान में रखते हुए इस परिसर को आमजनता के लिए आराध्य स्थल के रूप में विकसित करने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार के समझौता न करने हेतु तकनीकी अधिकारी को निर्देशित किया गया।