अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर धीवर समाज में भव्य आयोजन

8

मान.जगदीश रामू रोहरा महापौर, नेहरू निषाद, अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग आयोग छ.ग. एवं समाज के निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित 80 वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया । निःशुल्क बी पी, सुगर, रक्त समूह की जांच एवं दवाई वितरण

धमतरी | अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर धीवर समाज भवन में आयोजित भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरूराम निषाद, अति विशिष्ट अतिथि जगदीश रामू रोहरा महापौर, विशिष्ठ अतिथि मान. श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू, पूर्व विधायक एवं अध्यक्षता परमेश्वर फूटान महासंरक्षक धीवर समाज द्वारा किया गया ।अतिथियों का स्वागत भाषण आशा धीवर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ धमतरी द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में श्री जगदीश रामू रोहरा, नवनिर्वाचित महापौर का धीवर समाज धमतरी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। साथ ही समाज के निर्वाचित अन्य जनप्रतिनिधि कीर्तन मीनपाल जनपद सदस्य, संतोषी गेंदलाल धीवर, सरपंच अछोटा, कोमल सार्वा पार्षद एवं दीपक सोनकर पार्षद महिमा सागर वार्ड का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में डॉ. दिनेश नाग, डॉ. ओम प्रकाश मत्स्यपाल, डॉ. सती फूटान द्वारा उपस्थित समस्त परिजनों का रक्त परीक्षण, बीपी, शुगर, रक्त समूह एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई एवं परीक्षण कार्ड दिया गया । अतिथियों ने कार्यक्रम के बारे में अपने उद्बोधन में इस भव्य आयोजन की सराहना किया । महिला प्रकोष्ठ की महासंरक्षक संध्या हिरवानी, संरक्षक मीना बैगा नाग, अध्यक्ष आशा धीवर, उपाध्यक्ष शीला धीवर, ललीता धरमगुड़ी,सचिव धृति हिरवानी, रेणुका हिरवानी, एवं समस्त महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित समाज की 80 वरिष्ठ महिलाओं को साड़ी एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया एवं उनका आशीर्वाद लिया गया । आभार प्रदर्शन नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, अध्यक्ष धीवर समाज धमतरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश नाग द्वारा किया गया ।