अंडर-15 से अंडर-23 आयु वर्ग बालिका/महिला जिला टीम का ड्यूज बॉल क्रिकेट ट्रायल्स

117

धमतरी |अजय बाबर सचिव धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने बताया छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सेक्टर-01, क्रिकेट ग्राऊंड भिलाई में दिनांक 20.05.2023 को आयोजित अंडर-15 से अंडर-23 आयु वर्ग बालिका/महिला जिला टीम का ड्यूज बॉल क्रिकेट ट्रायल्स में भाग लेने हेतु धमतरी जिला ड्यूज बॉल क्रिकेट बालिका/महिला टीम का चयन दिनांक 17.05.2023 को सांय 3.00 बजे किया जावेगा ।

धमतरी जिला की बालिका/महिला ड्यूज बॉल क्रिकेट टीम में भाग लेने के इच्छुक बालिका/महिला पी.जी.कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में दिनांक 17.05.2023 को सांय 3.00 बजे सफेट ड्रेस में उपस्थित होना सुनिश्चित करें । ट्रायल्स में भाग लेने हेतु पंजीयन शुल्क जमा करना व निम्नलिखित दस्तावेज लाना अनिवार्य है |

1. जन्म प्रमाणपत्र
2. 02 नग पासपोर्ट साईज फोटो
3. आधारकार्ड