यूथ हॉस्टल्स छत्तीसगढ़: हुकुमचंद जैन उपाध्यक्ष, डॉ. अनंत दीक्षित नेशनल काउंसिल मेंबर निर्वाचित

13

धमतरी। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (YHAI) छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के पदाधिकारियों का त्रैवार्षिक निर्वाचन रायपुर में निर्विरोध एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। निर्वाचन उपरांत नई राज्य कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
धमतरी इकाई के सचिव सुबोध महावर ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन में सुनील विश्नोई (रायपुर) को सर्वसम्मति से राज्य अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर हुकुमचंद जैन (धमतरी), सतीश शुक्ला (कोरबा) एवं शैलेश शुक्ला (बिलासपुर) निर्वाचित हुए। वहीं संदीप सेठ (कोरबा) को स्टेट चेयरमैन नियुक्त किया गया। सीए अशोक झाबक (रायपुर) को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
धमतरी से रमेश देव को एपीसी, डॉ. अनंत दीक्षित को नेशनल काउंसिल मेम्बर तथा योगेश गुप्ता को स्टेट काउंसिल मेम्बर नियुक्त किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए मोहन कुमार (बिहार) को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। कार्यक्रम के दौरान के. सुब्रमण्यम (दुर्ग-भिलाई) को सचिव एवं सुबोध देवांगन (दुर्ग-भिलाई) को संगठन सचिव मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राज्य इकाई के संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यूथ हॉस्टल संगठन युवाओं को प्रकृति, पर्यावरण, पर्यटन, साहसिक गतिविधियों एवं सामाजिक सेवा से जोड़ने का सराहनीय कार्य कर रहा है और नई टीम से और अधिक प्रभावशाली एवं नवाचारी गतिविधियों की अपेक्षा है।
कार्यक्रम में ऋषिकान्त तिवारी, मिनेश मिश्रा, प्रियम खरे, शैलेन्द्र नामदेव, सुभाष पंडा, राहुल गुप्ता, हंसराज अटल, विमल श्रीवास सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। धमतरी से निर्वाचित पदाधिकारियों को धमतरी इकाई के सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।