
भोथली विद्यालय में विश्व हाथी दिवस पर संरक्षण का संकल्प
धमतरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत विश्व हाथी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य हाथियों की सुरक्षा, संरक्षण और सेवा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्वयंसेवकों ने हाथियों को बचाने और उनके आवासीय क्षेत्रों की रक्षा करने का संकल्प लिया।
प्रभारी प्राचार्य एल.एन. साहू ने कहा कि हाथी धरती पर रहने वाला एक विशाल और अत्यंत महत्वपूर्ण जीव है, जो जंगल की शोभा और पारिस्थितिक संतुलन का प्रतीक है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू ने कहा कि हाथी मानव का साथी है, जो बुद्धिमान और सामाजिक स्वभाव वाला प्राणी है। लेकिन विगत कुछ वर्षों में इनकी संख्या में कमी आई है, जिसे हमें रोकना होगा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में “मां के नाम” से पौधरोपण किया गया। इसमें नींबू, पीपल, नीम, करण, हर्रा, बहेड़ा सहित विभिन्न औषधीय, फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों और स्काउट-गाइड टीम ने पौधों को रक्षासूत्र बांधकर संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य एल.एन. साहू, रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू, गाइड केप्टन मंजूषा साहू, यूथ व इको क्लब प्रभारी राकेश साहू, धनंजय सोनकर, रामशरण मिश्रा, गोपेश साहू, उमाकांत और विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।