अज्ञात कार की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, आरोपी वाहन फरार

130

पुराने रायपुर-धमतरी मार्ग पर कोसमर्रा गांव में दर्दनाक हादसा

धमतरी | बुधवार देर रात ग्राम कोसमर्रा स्थित पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात कार ने ट्रक चालक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान तामेश्वर साहू के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तामेश्वर साहू ने अपना ट्रक पेट्रोल पंप में खड़ा कर शौच के लिए सड़क के दूसरी ओर गया था। लौटते समय तेज़ रफ्तार अज्ञात कार ने उसे जोरदार टक्कर मारी और घटनास्थल से फरार हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही भखारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।