
धमतरी। धमतरी जिले में वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। शनिवार शाम सिहावा रोड पर तेंदुए की मौजूदगी ने लोगों को हैरान कर दिया। जानकारी के अनुसार, मथुराडीह के आगे एक ढाबे के पास तेंदुआ सड़क पर आ गया और वहीं मौजूद एक कुत्ते को उठा ले गया। यह पूरी घटना ढाबे के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
दो तेंदुओं की मौजूदगी से थमा ट्रैफिक
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम करीब 5 बजे और फिर 7 बजे दो बार तेंदुआ सड़क पर दिखाई दिया। एक बार तो दो तेंदुए एक साथ सामने आ गए, जिससे सड़क पर ट्रैफिक कुछ देर के लिए पूरी तरह थम गया। राजा ढाबा के संचालक आशीष राणसिंह ने बताया कि तेंदुए ने ढाबे के एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया।
वन विभाग ने तेज की सर्चिंग
वन विभाग के अधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि नगरी रोड क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधियों की पुष्टि हुई है। मौके से तेंदुए के पगचिन्ह भी मिले हैं। फिलहाल क्षेत्र में लगातार सर्चिंग की जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि वे शाम के बाद जंगल की ओर या सुनसान क्षेत्रों में न जाएं।
हाथी और तेंदुआ दोनों की निगरानी में विभाग
धमतरी रेंज में पहले से एक जंगली हाथी की भी मौजूदगी है, जिसकी निगरानी में वन विभाग पहले से लगा हुआ है। अब तेंदुए की सक्रियता से विभाग की चिंता और बढ़ गई है।
वन्यजीवों के बढ़ते मूवमेंट से ग्रामीण सहमे
ग्रामीणों का कहना है कि पहले ऐसे दृश्य केवल जंगलों तक सीमित थे, लेकिन अब तेंदुए सड़कों तक पहुंच रहे हैं, जिससे जान-माल को खतरा बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में वन विभाग की सक्रियता और सुरक्षा इंतजामों की माँग तेज हो गई है।