
धमतरी । नगर निगम महापौर श्री रामू रोहरा आज हटकेशर वार्ड में पहुंचकर शहर के गंदे पानी की निकासी हेतु बनाई गई पाइपलाइन का निरीक्षण किया। यह पाइपलाइन नालों के माध्यम से शहर का गंदा पानी मुजगहन स्थित 19 MLD क्षमता वाले एसटीपी (STP) प्लांट तक पहुंचाती है। निरीक्षण के दौरान महापौर ने बताया कि भविष्य में इस शुद्धिकृत जल का उपयोग शहर के तालाबों को भरने के लिए किया जाएगा, जिससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और तालाबों का पुनर्जीवन संभव हो सकेगा। इस अवसर पर जल विभाग के सभापति श्री अखिलेश सोनकर, पार्षद श्रीमती नम्रता पावर एवं श्री सूरज गहेवाल भी महापौर के साथ उपस्थित रहे। सभी ने पाइपलाइन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक सुधार कार्यों पर चर्चा की। महापौर श्री रोहरा ने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य है कि गंदे पानी को शुद्ध कर पर्यावरण हितैषी तरीके से पुनः उपयोग में लाया जाए, जिससे शहर को स्वच्छ और हरित बनाया जा सके।