SP धमतरी ने 100 से अधिक सड़क सुरक्षा मितान नियुक्त कर प्राथमिक रिस्पॉन्स किट का वितरण किया

2

 सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान में राहवीर योजना के तहत प्रशिक्षण एवं प्रेरक अनुभव साझा – एसपी धमतरी ने किया उत्साहवर्धन,  ‘गोल्डन ऑवर में मदद ही जीवन रक्षा’: धमतरी पुलिस का प्राथमिक उपचार एवं सड़क सुरक्षा मितान किट वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

 धमतरी | सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा के उद्देश्य को सुदृढ़ करने हेतु धमतरी में धमतरी पुलिस यातायात द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा मितान, जनता के स्वयंसेवी सदस्य एवं यातायात स्टाफ ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। यह कार्यक्रम पुलिस लाईन परिसर के समीप कम्पोज़िट बिल्डिंग रूद्री(पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र) में आयोजित किया गया, जिसमें राह-वीर योजना (पूर्ववर्ती गुड समेरिटन योजना) के तहत दुर्घटना पीड़ितों की सहायता, प्राथमिक उपचार और गोल्डन ऑवर की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी गई।

 गोल्डन ऑवर का महत्व : क्या आप जानते हैं? दुर्घटना के बाद पहला घंटा (Golden Hour) जीवन बचाने का सबसे संवेदनशील समय होता है। यदि इस अवधि में घायल को आवश्यक चिकित्सा सहायता मिल जाए, तो लगभग आधी मौतों को रोका जा सकता है। इसी संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु धमतरी पुलिस निरंतर प्रयासरत है।  सड़क सुरक्षा मितान को प्राथमिक उपचार किट वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित एसपी धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार ने जिलेभर से आए सड़क सुरक्षा मितान को सीधे संबोधित करते हुए उनकी भूमिका को अत्यंत आवश्यक और संवेदनशील बताया। कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक सड़क सुरक्षा मितान को प्राथमिक उपचार किट वितरित की गई, साथ ही विशेषज्ञों द्वारा उन्हें दुर्घटना स्थल पर सहायता, घायल को सुरक्षित तरीके से अस्पताल पहुँचाने, रक्तस्राव नियंत्रित करने तथा संचार व्यवस्था की जानकारी प्रदान की गई।  मितान ने साझा किए प्रेरक अनुभव – मानवता का जीवंत उदाहरण कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के विभिन्न मितान द्वारा अपने रोड एक्सीडेंट में सहायता संबंधी अनुभव साझा किए गए जिसमें लेखराम निर्मलकर का अनुभव विशेष रूप से प्रेरणादायक रहा। उन्होंने बताया कि रायपुर से धमतरी आते समय संबलपुर के पास उन्हें सड़क किनारे एक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति मिला। उन्होंने बिना विलंब उसके परिवार को सूचना दी और अगले दिन स्वयं जाकर रक्तदान भी किया। उनके इस मानवीय कदम की एसपी धमतरी द्वारा सराहना की गई, और उनका हौसला बढ़ाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत उन्हीं को किट प्रदान कर की गई।

 एसपी ने उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा-  “सड़क सुरक्षा मितान केवल स्वयंसेवक नहीं, बल्कि जीवन रक्षक हैं। दुर्घटना पीड़ितों को समय पर सहायता पहुँचाना सबसे बड़ा मानवीय कार्य है। लेखराम जैसे संवेदनशील लोग समाज के सच्चे प्रेरणास्रोत हैं। धमतरी पुलिस को ऐसे मितान पर गर्व है। एसपी धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा- “सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करना केवल नैतिक कर्तव्य ही नहीं, बल्कि जीवन बचाने का अवसर है। गोल्डन ऑवर में छोटी-सी सहायता भी किसी परिवार को अपूरणीय क्षति से बचा सकती है। धमतरी पुलिस राह-वीर योजना के तहत ऐसे सभी मितान को प्रशिक्षण, सहयोग और सम्मान देने के लिए सदैव तत्पर है। मैं सभी सड़क सुरक्षा मितान से अपील करता हूँ कि आगे भी इसी संवेदनशीलता और साहस के साथ मानव जीवन रक्षा में योगदान देते रहें।”

 कार्यक्रम का उद्देश्य- सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता हेतु मितान को प्रशिक्षित करना राह-वीर योजना के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना प्राथमिक उपचार किट का वितरण दुर्घटना पीड़ितों की मदद हेतु प्रेरित करना समुदाय और पुलिस के बीच समन्वय को मजबूत करना।  राह-वीर (गुड समेरिटन) योजना – वित्तीय सहायता (01) प्रति घटना पुरस्कार राशि – 25,000/- रूपये किसी भी गंभीर सड़क दुर्घटना में पीड़ित की जान बचाने पर राह-वीर को 25,000/- रूपये पुरस्कार दिया जाएगा। (02) एक से अधिक राह-वीर होने परएक पीड़ित / कई राह-वीर: 25,000/- रूपये की राशि सभी राह-वीरों में समान रूप से विभाजित होगी। अनेक पीड़ित / अनेक राह-वीरः प्रत्येक पीड़ित के लिए 25,000/- रूपये, पर प्रति राह-वीर अधिकतम 25,000/- रूपये ही देय होगा। (03) सराहना प्रमाणपत्र- प्रत्येक पुरस्कृत राह-वीर को सराहना प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। (04) राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार वर्षभर के सर्वश्रेष्ठ राह-वीरों में से चयन कर 10 राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक राष्ट्रीय पुरस्कार की राशि 1,00,000/- रूपये ।

 कार्यक्रम में प्रमुख अधिकारी उपस्थित इस अवसर पर सीएसपी. धमतरी श्री अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी श्री यशकरण दीप ध्रुव,यातायात प्रभारी उनि. के.आर.साहू,एवं उनि.आर.के साहू सहित यातायात स्टॉफ,रेड क्रास से शिवा प्रधान,आकाश गिरी गोस्वामी,सत्य प्रकाश प्रधान, मनोज सोनी,सुरेश साहू सहित सड़क सुरक्षा के पुलिस मितान अधिक संख्या में उपस्थित रहे।