
धमतरी | छत्तीसगढ़ में शुरू हुए SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) अभियान को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण प्रभारी लेखराम साहू ने धमतरी डुबान के मोंगरागहन मंडल अंतर्गत ग्राम कोड़ेगांव में मंडल कार्यकारिणी की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिसमे मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, मास्टर ट्रेनर डॉ. गिरीश साहू, राजेश साहू, चंद्रहास साहू, तोषण साहू, मंडल अध्यक्ष तानाजी राव रनसिंह सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे. प्रभारी लेखराम साहू ने उपस्थित बीएलए और कार्यकर्ताओं को फॉर्म कैसे भरा जाना है. इस संबंध में विस्तार पूर्वक समझाया साथ ही आगे कहा कि आप सभी बीएलए उस पार्टी के सिपाही हैं जिसने भारत में चुनावी लोकतंत्र की स्थापना की। गांधी, नेहरू, अंबेडकर और कई अन्य लोगों ने एक ऐसे देश का सपना देखा था जिस पर उसके लोग राज करें। इसलिए, यह हमारी नेक ज़िम्मेदारी है कि हम गरीब, हाशिये पर पड़े और पारंपरिक कांग्रेस समर्थकों के वोटों की रक्षा करें, जिनके वोट टेक्निकल या प्रशासकीय प्रक्रियाओं की आड़ में हटाए जाने का खतरा है। आप सिर्फ़ बीएलए नहीं हैं- यह सिर्फ़ एक तकनीकी पदनाम है, आप वोट रक्षक हैं – वोट के रक्षक । इस दौरान अनिता ठाकुर, छन्नु मरकाम, श्रवण नेताम, रमेश कौशिक, मोतीराम यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






