एक विचार आपका जीवन बदल सकता है– मंत्री टंकराम वर्मा

10

शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों को मिला प्रेरणा, सम्मान और संसाधन

धमतरीl पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूल बठेना में आज जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री वर्मा ने कहा – “एक विचार आपका जीवन बदल सकता है।” उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सराहना करते हुए इसे छात्रों के भविष्य निर्माण का सशक्त माध्यम बताया।

मंत्री श्री वर्मा ने स्कूली बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें पुस्तकें, गणवेश एवं सरस्वती सायकल योजना के तहत 15 छात्राओं को सायकिलें भी वितरित कीं। उन्होंने कहा, “शिक्षा ही सभी समस्याओं का समाधान है। मेहनत और लगन से ही बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”

कार्यक्रम में जिले के मेधावी छात्र सौरभ जोशी और समीर साहू को राज्य मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

नगर निगम महापौर श्री रामू रोहरा ने बच्चों से मेहनत और अनुशासन का संकल्प लेने का आग्रह किया तथा मोबाइल का सीमित उपयोग करने की सलाह दी।

विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम ने कहा कि मजबूत इच्छा शक्ति से कोई भी लक्ष्य संभव है।

कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में योजनाबद्ध तरीके से गणवेश, पुस्तकें और सायकलें वितरित की जा रही हैं। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर मासिक परीक्षाओं और विशेष कक्षाओं का भी संचालन होगा।

कार्यक्रम के अंत में मंत्री वर्मा ने लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी गीतकार लक्ष्मण मस्तुरिया का एक गीत गाया, जिसे सुनकर उपस्थितजनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

उपस्थित विशिष्टजन: पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गौकरण साहू, सदस्य श्रीमती मोनिका देवांगन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंगीरा ध्रुव, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, डीएमसी श्री भुवन जैन, शिक्षा अधिकारी श्री जगदल्ले सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र, पालक और अधिकारी उपस्थित थे।