
संकल्प से सिद्धि चौपाल का सफल आयोजन, प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्ष के सेवा कार्यों को किया याद
धमतरीl विकसित भारत के अमृत काल एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संकल्प से सिद्धि चौपाल सभा का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड, शीतला पारा चौक में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आमदी मंडल अध्यक्ष श्री विनय जैन, मंडल उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री ललित माणेक, सह प्रभारी एवं वार्ड पार्षद श्रीमती भारती साहू, वार्ड बूथ अध्यक्ष सुमित त्रिवेदी और अभिषेक अम्बानी ने प्रधानमंत्री के 11 वर्षों की विकास यात्रा को विस्तार से बताया और आमजन से आगामी संकल्पों में भागीदार बनने का आह्वान किया।
सभा में प्रमुख रूप से कार्यकर्ता संतोष साहू, हीरामन साहू, अंजलि ध्रुव, इंदिरा बाई साहू, नरोत्तम साहू, खेमन साहू, ललित साहू सहित वरिष्ठजनों और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने का संकल्प लिया।