
रामधुनी के कार्यक्रम मे धरमपुरा रायपुर जा रहे पिकअप को फोर्चुनर कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे पिकअप पलट गई जिससे 12 लोग घायल हो गए जिन्हें धमतरी के जिला अस्पताल लाया गया जहां इनका इलाज जारी है | सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई |
धमतरी । नेशनल हाईवे 30 पर बाई पास में तेज रफ्तार फॉर्चूनर कार ने एक पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पेरपार से छोटा हाथी सीजी 17H 2336 में सवार होकर लगभग 12 लोग रामधुनी में शामिल होने धरमपुरा जा रहे थे। बाईपास से होकर गुजर रहे थे तभी तेलीनसत्ती के आगे पीछे से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर CG 17 KS 0007 ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद छोटा हाथी वाहन थोड़ी दूर जाकर पलट गया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई।तत्काल घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर कुछ लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह फॉर्चूनर जगदलपुर के किसी वीआईपी की गाड़ी है जो वहीं पर खड़ी हुई थी।