धमतरी पुलिस की सख्त कार्यवाही: रथयात्रा के दौरान 6 असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

65

धमतरी | भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा के मद्देनज़र धमतरी शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु धमतरी पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली ने संभावित उपद्रवियों की पहचान करते हुए 06 असामाजिक तत्वों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 एवं 126/135 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।

कड़ी निगरानी और पूर्व तैयारी

धमतरी शहर में हर साल भव्य रथयात्रा का आयोजन होता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। इस बार भी रथयात्रा को लेकर शहर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी। पुलिस ने पहले से ही संभावित कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों की सूची तैयार की और संवेदनशील स्थानों पर नजर बनाए रखी।

कार्यवाही

धमतरी पुलिस द्वारा जिन 6 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, उनके नाम व विवरण इस प्रकार हैं:

  1. राहुल साहू, पिता स्व. रोशन साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी शीतल पारा हटकेश्वर वार्ड, धमतरी
  2. गोपाल कृष्ण यादव, पिता संजय यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी शांति कॉलोनी चौक, धमतरी
  3. जागेश्वर उर्फ बंटी, पिता राजेंद्र गौतम, उम्र 21 वर्ष, निवासी रामसागर पारा, धमतरी
  4. ललित सोना, पिता रामूलाल सोना, उम्र 27 वर्ष, निवासी स्वीपर कॉलोनी, जालमपुर वार्ड, धमतरी
  5. अजय साहू, पिता आशा राम साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी रामपुर वार्ड, धमतरी
  6. नारायण ध्रुव, पिता खुलू ध्रुव, उम्र 20 वर्ष, निवासी मजरा टोला, भटगांव

इन व्यक्तियों की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए उन्हें नियमानुसार नियंत्रित किया।

धमतरी पुलिस की जनता से अपील

धमतरी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे धार्मिक आयोजनों में पूर्ण सहयोग और शांतिपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्व की जानकारी तुरंत निकटतम पुलिस थाने में दें।

“धमतरी पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सेवा में तत्पर है।