
धमतरी की छात्रा राधिका शर्मा ने शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मंत्री टंकराम वर्मा को उनकी तस्वीर भेंट की। मंत्री ने कलम देकर सम्मानित किया, महापौर ने 1,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया।
धमतरीl जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूल, धमतरी की छात्रा कुमारी राधिका शर्मा ने अपनी कलाकृति के माध्यम से सबका ध्यान आकर्षित किया। छात्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा को उनकी हस्तनिर्मित तस्वीर भेंट की।
मंत्री श्री वर्मा ने इस भावनात्मक उपहार की सराहना करते हुए राधिका की प्रतिभा की खुलकर प्रशंसा की और उसे प्रेरणा स्वरूप अपनी कलम भेंट की।
इस अवसर पर महापौर श्री रामू रोहरा ने भी छात्रा की चित्रकारी प्रतिभा को सराहते हुए ₹1,000 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गौकरण साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका देवांगन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंगीरा ध्रुव, पार्षद श्री श्यामलाल नेताम, डीएमसी श्री विनय जैन व श्री भुवन जैन, श्री सूर्यवंशी, सहायक संचालक श्री एलडी चौधरी, सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l