अब आपकी छत बनेगी आपकी कमाई का साधन

37

“आम के आम, गुठलियों के दाम” कहावत को साकार करती प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

अब आपकी छत बनेगी आपकी कमाई का साधन

धमतरी l बिजली के बढ़ते बिलों से परेशान आम नागरिकों के लिए अब राहत की बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम लोगों के लिए कमाई का जरिया बनती जा रही है। इस योजना ने “आम के आम, गुठलियों के दाम” वाली कहावत को सच्चाई में बदल दिया है।

धमतरी निवासी श्री लेख नारायण गजेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपने मकान की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाया है। इसके बाद से उनका बिजली बिल शून्य के आसपास रहने लगा है। उन्होंने बताया कि अब उन्हें बिजली विभाग से अतिरिक्त उत्पादन पर राशि प्राप्त होने की संभावना भी है। बिजली जाने की स्थिति में भी अब उनका कार्य प्रभावित नहीं होता। साथ ही हर महीने की बचत उन्हें आर्थिक रूप से और मजबूत बना रही है।

विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताए योजना के लाभ

कार्यपालन अभियंता श्री अनिल सोनी ने बताया कि:

  • योजना के तहत 30,000 से 78,000 रुपये तक की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है।
  • उपभोक्ताओं को हर महीने आने वाले भारी भरकम बिजली बिलों से राहत मिल रही है।
  • यह योजना आम नागरिक को ऊर्जा आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है।

कैसे करें आवेदन?

  1. वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाएं।
  2. अपना बिजली उपभोक्ता क्रमांक और आधार कार्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
  3. आवेदन स्वीकृत होने के बाद स्थानीय एजेंसी सोलर पैनल की स्थापना करेगी।
  4. पैनल लगवाने के बाद बिजली बिल अपलोड करें।
  5. सब्सिडी की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

पर्यावरण और अर्थव्यवस्था, दोनों में लाभ

श्री सोनी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं। इससे न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक है। यह योजना भारत को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है।