बीजेपी सरकार पर गरजे ओंकार साहू, कहा – डाकोसालेबाजों की सरकार, युक्तियुक्तकरण से युवाओं का भविष्य बर्बाद

41

धमतरी | गरियाबंद जिले के नगर पंचायत कोपरा में कांग्रेस की ‘जन न्याय यात्रा’ में विधायक ओंकार साहू नें बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला कहा बीजेपी सरकार डाकोसाले बाजो की सरकार धमतरी विधायक ओंकार साहू गरियाबंद जिले में चल रही कांग्रेस के ‘ जन न्याय यात्रा’ में नगर पंचायत कोपरा गाँधी चौक पहुंचकर | वहां उन्होंने बेंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव समेत नगर पंचायत कोपरा के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओ , युवा कांग्रेस , एनएसयूआई के कार्यकर्त्ताओ के साथ महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर ” जन न्याय यात्रा ” में ऊर्जा भरा | विधायक ओंकार साहू नें नगर पंचायत कोपरा में सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता के हितों की रक्षा और उनके मुद्दों पर बात करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का उद्देश्य आम जनता के जीवन में सुधार लाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना होता है। साथ में उन्होंने भाजपा सरकार में शिक्षा विभाग के युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पर हमला बोलते हुए कहा युक्तियुक्तकरण शिक्षा व्यवस्था व स्कूली बच्चों के साथ खिलवाड़ है | उन्होंने कहा भाजपा सरकार इस युक्तियुक्तकरण के जरिये युवाओं को बेरोजगार कर रोजगार देने से बचना चाहती हैं | इस तरह भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में 57 लाख शिक्षको का भर्ती सिर्फ बीजेपी सरकार का डाकोसला व जुमलेबाजी था | साथ में उन्होंने बढ़ती महगाई पर कहा भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महगाई चरमसीमा पर है किसान , नवजवान, बुजुर्ग, महिलाये परेशान है खाद्य पदार्थों, एल. पी. जी गैस और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि ने आम जनता को बुरी तरह त्रस्त किया हैं। महंगाई के कारण जीवन यापन की लागत व समस्या बढ़ गई है, जिससे लोगों के लिए अपने दैनिक खर्चों को पूरा करना मुश्किल हो गया है। साथ में उन्होंने भाजपा सरकार में होने वाले 67 शराब दुकानों के वृद्धि को लेकरके कहा प्रदेश में शराब भट्टी खोलने को लेकर जानकारी सुनकर कई जगहों पर सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। ग्रामीणों और महिलाओं का कहना है कि इससे गांव का माहौल खराब होगा, अपराध बढ़ेंगे और महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा की घटनाएं भी बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा शराब भट्टी खुलने से क्षेत्र का विकास रुकेगा और आने वाली पीढ़ी भी बर्बाद हो जायेंगे। बेंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सिर्फ नाम मात्र के आदिवासी हैं उन्हें आदिवासीयों की हितों की कोई परवाह नहीं हैं | प्रदेश की भाजपा सरकार आदिवासीयों का घर द्वार छीनकर सिर्फ पुरे प्रदेश के जंगल को अडानी के नाम करने पर लगी हुई हैं |