महापौर रामू रोहरा ने केंद्रीय मंत्री मांडविया से की मुलाकात, धमतरी के लिए राज्य स्तरीय स्टेडियम की रखी मांग

74

खेल अधोसंरचना, कौशल विकास और राष्ट्रीय खेल अकादमी स्थापना सहित कई मुद्दों पर सौंपा विस्तृत ज्ञापन, केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक सहयोग का दिया भरोसा

धमतरी के विकास की ओर एक और कदम: महापौर रामू रोहरा ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से की सौजन्य भेंट, राज्य स्तरीय स्टेडियम निर्माण का रखा प्रस्ताव

नई दिल्ली/धमतरी l धमतरी नगर निगम के महापौर श्री रामू रोहरा ने राजधानी दिल्ली प्रवास के दौरान भारत सरकार के श्रम, रोजगार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडविया से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने धमतरी के समग्र विकास को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा और केंद्र सरकार से सहयोग की अपील की।

महापौर रोहरा ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष धमतरी शहर की प्रमुख समस्याएं, विकास की संभावनाएं और आवश्यकताओं को विस्तार से रखा। उन्होंने विशेष रूप से शहर में राज्य स्तरीय खेल स्टेडियम के निर्माण, राष्ट्रीय खेल अकादमी की स्थापना, कौशल विकास केंद्रों की स्थापना, तथा स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की मांग की।

उन्होंने यह भी कहा कि धमतरी जैसे तेजी से उभरते हुए नगरों में केंद्र सरकार की योजनाओं और सहयोग से विकास को नई दिशा मिल सकती है और यहां की युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में प्रभावी रूप से जोड़ा जा सकता है।

केंद्रीय मंत्री श्री मांडविया ने महापौर की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार धमतरी जैसे उभरते शहरों के विकास में हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने महापौर के प्रयासों की सराहना की और प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

महापौर श्री रामू रोहरा ने इस मुलाकात के लिए मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया और उन्हें भविष्य में धमतरी आने का आमंत्रण भी दिया।

विशेष बातें:

  • राज्य स्तरीय स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव
  • खेल अधोसंरचना और राष्ट्रीय खेल अकादमी की मांग
  • श्रमिक कल्याण और युवाओं के लिए रोजगार योजनाओं पर फोकस
  • केंद्रीय मंत्री का सकारात्मक रुख और सहयोग का आश्वासन