
धमतरी l बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निपटने नगर निगम धमतरी द्वारा जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में महापौर श्री रामू रोहरा और आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल ने आज सोरिद नाला, पी.डी. नाला और नवागांव क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान देखा गया कि बीते दिनों की अपेक्षा नालों की सफाई और मरम्मत के चलते जलभराव की समस्या में उल्लेखनीय कमी आई है। नागरिकों को भारी वर्षा के बाद भी अपेक्षाकृत कम दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
महापौर और आयुक्त के निर्देश
- महापौर श्री रामू रोहरा ने नगर निगम की टीम की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि निगरानी और सफाई कार्य नियमित रूप से जारी रखा जाए ताकि आमजन को राहत मिलती रहे।
- आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल ने कहा कि संबंधित टीमों को मौके पर तैनात रखा जाए और बारिश की स्थिति में त्वरित कार्यवाही की जाए।
नगर निगम की अपील
नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे नालों में कचरा न डालें और स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता करें, जिससे शहर की जल निकासी व्यवस्था बेहतर बनी रहे।