
धमतरी l देश के प्रख्यात निवेशक और बाजार विशेषज्ञ श्री मधुसूदन केला ने आज धमतरी कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान जिले के समग्र विकास, निवेश की संभावनाओं और स्थानीय युवाओं के लिए उद्यमिता व कौशल विकास के अवसरों पर गहन चर्चा हुई।
श्री केला, जो मूल रूप से कुरुद के निवासी हैं और जिनकी प्रारंभिक शिक्षा धमतरी के शासकीय पीजी कॉलेज में हुई, ने अपने जन्मस्थान के प्रति गहरी आत्मीयता प्रकट की। उन्होंने कहा कि धमतरी में औद्योगिक विकास और कौशल उन्नयन की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें सही दिशा और सहयोग से नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सकता है।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने श्री केला का आत्मीय स्वागत करते हुए जिले में चल रही पर्यटन, कृषि, उद्योग, युवा कौशल उन्नयन और निवेश को बढ़ावा देने वाली योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है और युवाओं को स्टार्टअप और उद्यमिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है।