Home Business लक्की कूपन ड्रा के 7 वें सप्ताह मे ग्राहको...

लक्की कूपन ड्रा के 7 वें सप्ताह मे ग्राहको को मिले अनेकों उपहार : ग्राहकों का लंबे समय से उनके पेट्रोल पंप को प्यार और स्नेह मिल रहा है -अब्दुल

धमतरी । धमतरी इंटरप्राइजेस में सोमवार को लक्की कूपन ड्रा निकाला गया। जिसमें अलग-अलग वर्ग में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। कूपन का ड्रा धमतरी  इंटरप्राइजेस के संचालक के दामाद अकबर नथानी ने निकाला। इस अवसर पर पेट्रोल पंप के मालिक अब्दुल सहित अनेक लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 7 सप्ताह पहले लक्की कूपन ड्रा की शुरूआत की गई थी, जो निरंतर जारी है। ड्रा निकालने के बाद श्री नथानी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह का आयो जन किसी अन्य जिले में देखने को नहीं मिला है। यह खुशी की बात है कि उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग वर्गों में कूपन ड्रा का आयोजन किया जा रहा है। पेट्रोल पंप के मालिक अब्दुल ने कहा कि ग्राहकों का लंबे समय से उनके पेट्रोल पंप को प्यार और स्नेह मिल रहा है। इस परम्परा को कायम रखने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है। आने वाले समय में शिक्षा विभाग के लिए अलग से कूपन बॉक्स रखा जाएगा।

 

 

 

 

 

इन लोगों के नाम से निकला ड्रा

रोहित यादव कुकर, राज कुमार कुकर, सत्यवान साहू वाटर बॉटल, अनम अली निजामी वाटर बॉटल, ज्ञानेश्वर टिफीन, नीलाम्बर मेश्राम टिफिन, सोहगा सिन्हा टिफिन, मनीष टिफीन, दुकालु साहू। प्रेस – पवन तिवारी कुकर, कमलेश सोनी कुकर, देवेन्द्र सुखराज आयरन, हेमलाल आयरन, डीलक्स मिक्सी। पुलिस – संतोषी नेताम मिक्सी, प्रीतम धु्रव कुकर, तनुश्री सोनकर वाटर बॉटल, छोटेलाल साहू वाटर बॉटल, बिरेन्द्र चौबे वाटर बॉटल, संतोष कोमरा वाटर बॉटल। सामान्य – बेदी मिक्सी, डॉ. अपूर्वा शिन्द्रे कुकर, मोईन खान वाटर बॉटल, ईश्वर सिंग वाटर बॉटल, भागचंद साहू वाटर बॉटल, गिरीश कुमार वाटर बॉटल, सुमीत कम्प्यूटर वाटर बॉटल। ट्रक- रेहान विरानी, पंचराम साहू कुकर, गुरप्रीत हंसरा कुकर। वकील एडं हेल्थ सिविल – डॉ. खालसा मिक्सी, समीर गुप्ता कुकर, डॉ. सतप्रित कुकर, गणेश प्रसाद साहू वाटर बॉटल, अशोक बुधयानी वाटर बॉटल, के डी वाधवानी वाटर बॉटल, रेडक्रास प्रदीप वाटर बॉटल।

error: Content is protected !!
Exit mobile version