धमतरी के कलाकारों ने “काशी युवा संगीत महोत्सव” में मचाया धमाल, कथक और तबला वादन में हासिल किए सर्वोच्च स्थान

242

वाराणसी/धमतरी। वाराणसी में आयोजित ऑल इंडिया लेवल शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता “काशी युवा संगीत महोत्सव” में धमतरी के युवा प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर का नाम रोशन किया। यह भव्य आयोजन 24 से 26 जुलाई तक सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशन इंस्टिट्यूट, वाराणसी में संपन्न हुआ, जिसमें देशभर से शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत के कलाकारों ने हिस्सा लिया।

धमतरी की ओर से नटराज कला परिषद एवं नटराज संगीत अकादमी के तत्वावधान में प्रशिक्षित कलाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कथक नृत्य वर्ग में श्रीमती कलेश्वरी साहू के निर्देशन में जूनियर वर्ग की गुंजन यादव ने विशेष स्थान प्राप्त किया, वहीं सीनियर वर्ग में पंखुड़ी कुलकर्णी  ने प्रथम स्थान हासिल कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

यूथ तबला वादन वर्ग में श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय के तबला प्राध्यापक श्री रविकांत गजेंद्र के निर्देशन में मिथलेश कुमार कौशिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, कथक नृत्य में श्रीमती दीपाली कलिहारी के निर्देशन में श्रीमती केलेश्वरी साहू ने स्वयं ओपन कैटेगरी में भाग लेकर द्वितीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया।

 

कार्यक्रम के आयोजन स्तर और प्रतिस्पर्धा की तीव्रता को देखते हुए यह उपलब्धियां और भी उल्लेखनीय बन जाती हैं। कलाकारों ने कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ प्रदर्शन कर धमतरी का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय, धमतरी की ओर से आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्राप्त हुईं। संस्था के संस्थापक श्री पी.बी. पराड़कर, प्राचार्य श्री वीरेंद्र साहू, रविकांत गजेन्द्र , दीपाली कलिहारी , धनेन्द्र  साहू, गिरीश साहू, ममता यादव, आकाश गिरि गोस्वामी , गोवर्धन भोजराज साहू, डॉ. भूपेंद्र सोनी, डॉ. गुरुदयाल  साहू, शशि प्रभा,अंजू गोस्वामी, अपूर्व  विश्वकर्मा, नवीन शर्मा, मिलिंद कुलकर्णी , रविकांत साहू , सावंत यादव एवं मदन मोहन दास सर सहित अनेक गणमान्यजनों ने कलाकारों को शुभकामनाएं दीं।