धमतरी में लाखों की चोरी का खुलासा – यूपी के दो अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

65

धमतरी l सुनसान घर को निशाना बनाकर लाखों की नकदी व आभूषणों की चोरी करने वाले दो अंतर्राज्यीय चोरों को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के बंदायूँ जिले के रहने वाले हैं, जो इससे पहले जबलपुर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 06 मई 2025 को प्रार्थी राजू सालोमान के मकान में चोरी की घटना हुई थी। वे रायपुर पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे, तभी अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़कर ₹40,000 नकद और सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की मदद से संदिग्धों की पहचान की। 28 जुलाई को बस्तर रोड स्थित पुरूर बिजली ऑफिस के पास से दोनों संदिग्धों – राजा खान (25 वर्ष) और मोहम्मद दानिश (22 वर्ष), दोनों निवासी कबूलपुरा, बंदायूँ (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में किया स्वीकार –
दोनों ने धमतरी की घटना में शामिल होने के साथ ही जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र में 20 जुलाई को चोरी करने की बात भी कबूली। जबलपुर की घटना में उनके तीसरे साथी सैफुद्दीन ने जेवरात उत्तर प्रदेश ले जाकर गायब कर दिए।

बरामद सामान में शामिल हैं –

  • दो जोड़ी सोने की बालियां
  • छह जोड़ी चांदी की पायल
  • एक करधन
  • घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसायकल (CG 08 AH 2221)
  • चोरी में उपयोग किया गया लोहे का सरिया व पेंचकस

धमतरी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए)(3), 5 BNS के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

धमतरी पुलिस की अपील –
नागरिकों से अनुरोध है कि यदि वे किसी कारणवश कुछ दिनों के लिए घर खाली छोड़ रहे हैं तो नजदीकी पड़ोसियों को सूचित करें, स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दें और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें।