
धमतरीl अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर धमतरी के अग्रसेन भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तक़रीबन 200 महिला-पुरुष वृद्धजनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा एवं महापौर श्री रामू रोहरा ने पुष्पगुच्छ अर्पित कर एवं तिलक लगाकर सभी वरिष्ठजनों का स्वागत किया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्रीमती प्रिया गोयल, उपसंचालक समाज कल्याण डॉ. मनीषा पाण्डे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि “वृद्धजन समाज की धरोहर हैं। इनके अनुभव और आशीर्वाद से युवा पीढ़ी अपने जीवन को दिशा दे सकती है। वृद्धजनों का सम्मान और आदर करने से आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी उज्ज्वल होगा।”
महापौर रोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि “बुजुर्ग घर की शोभा और संबल होते हैं। हमारे देश की गौरवशाली परंपरा है कि हम अपने बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें और उनके सुख-सुविधाओं का ध्यान रखें। हर समाज को इनके अनुभव का लाभ लेना चाहिए।”
उन्होंने जिले में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन धमतरी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वृद्धजनों के लिए पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाएँ और कल्याणकारी योजनाएँ निरंतर चलाई जा रही हैं।
अंत में उपसंचालक समाज कल्याण डॉ. मनीषा पाण्डे ने सभी अतिथियों और वृद्धजनों का आभार व्यक्त किया।