अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर होगा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

32

धमतरी। हर साल 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समाज में बुजुर्गों के सम्मान, देखभाल और उनके अनुभवों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने पर जोर देना है।

आज के आधुनिक समय में जहाँ भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपने परिवार तक को समय नहीं दे पा रहे हैं, वहीं बुजुर्ग अक्सर अकेलेपन और उपेक्षा का सामना करते हैं। इस दिन समाज को यह संदेश दिया जाता है कि बुजुर्ग केवल परिवार का हिस्सा ही नहीं बल्कि उसका आधार स्तंभ होते हैं। उनके अनुभव और आशीर्वाद नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन का काम करते हैं।

स्थानीय स्तर पर भी इस अवसर पर कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाता है और उनके लिए स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते है

समाजकल्याण विभाग एवं श्री जालाराम ज्ञान यज्ञ समिति के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन 1 अक्टूबर 2025, बुधवार को अपरान्ह 4:00 बजे से श्री अग्रसेन भवन, धमतरी में किया जाएगा।

इस अवसर पर शासकीय चिकित्सालय की ओर से वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य चरण में अपरान्ह 4:30 बजे से भारतीय परंपरानुसार वृद्धजनों का तिलक लगाकर मोतीमाला एवं शाल भेंट कर सम्मान किया जाएगा ।

इस आयोजन में सभी समाज के सम्मानित नागरिकों से विशेष रूप से वरिष्ठजनों को आमंत्रित किया जाता है कि वे समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएँ l