
आईजी रायपुर रेंज श्री अमरेश कुमार मिश्रा की कानून-व्यवस्था समीक्षा बैठक
मादक पदार्थ, अवैध शराब एवं चाकूबाजी पर सख्त रोक के निर्देश
अनुशासन, टीम वर्क, साइबर फ्रॉड व गौ-तस्करी पर विशेष बल
धमतरी। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश कुमार मिश्रा (IPS) ने धमतरी जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक में अपराध नियंत्रण, पुलिस कार्यक्षमता बढ़ाने और हाल ही में हुई घटनाओं (चाकूबाजी, अवैध शराब, मादक पदार्थों की बिक्री) पर गंभीर चर्चा की गई।
आईजी श्री मिश्रा ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में सभी अधिकारी टीम भावना और अनुशासन के साथ कार्य करें।
बैठक के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश:
- चाकूबाजी पर रोक: आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
- सूखा नशा व अवैध मादक पदार्थ: युवाओं में फैलते नशे पर कड़ी नजर रखी जाए, अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित की जाए।
- अनुशासन व टीमवर्क: थाना से लेकर रेंज स्तर तक पुलिस बल का हर सदस्य अनुशासन व टीमवर्क को प्राथमिकता दे।
- हेलमेट अनिवार्य: सभी पुलिसकर्मी स्वयं हेलमेट लगाएँ और जनता को सड़क सुरक्षा हेतु प्रेरित करें।
◆ अन्य महत्वपूर्ण निर्देश:
- देर रात तक चलने वाले होटल, ढाबे व दुकानों को समय पर बंद कराया जाए।
- अड्डेबाजी वाले स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
- साइबर फ्रॉड पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध हो।
- लंबित अपराध, चालान, मर्ग व शिकायतों का शीघ्र निराकरण अनिवार्य है।
- गौ-तस्करी व NDPS मामलों में वाहनों की राजसात की कार्यवाही समयबद्ध हो।
- अधिकारियों को नए क्रिमिनल लॉ (New Criminal Laws) की जानकारी देकर उन्हें आत्मसात करने पर बल दिया गया।
◆ बैठक में उपस्थिति:
बैठक में पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार, सभी राजपत्रित अधिकारी, रक्षित निरीक्षक, थाना/चौकी प्रभारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आईजी श्री मिश्रा ने अंत में स्पष्ट किया कि पुलिसिंग का मूल उद्देश्य जनता की सुरक्षा और विश्वास की भावना को मजबूत करना है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनहित को सर्वोपरि रखते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी और तत्पर पुलिसिंग सुनिश्चित करें।