
धमतरी l कुरूद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले हंकारा ग्राम पंचायत में देर रात आगजनी की घटना हुई, जिसमें पंचायत भवन में रखे कंप्यूटर सेट, आवश्यक दस्तावेज और फर्नीचर पूरी तरह जलकर राख हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, जब पंचायत कर्मचारी को घटना की सूचना मिली तो उसने तत्काल पंचायत भवन पहुंचकर दरवाजा खोला, जहां अंदर धुंआ और जलते हुए सामान मिले। उसने तत्काल सरपंच, सचिव और उपसरपंच को जानकारी दी। इसके बाद सरपंच ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और आग लगने के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है। आग accidental थी या किसी ने जानबूझकर लगाई – यह अभी स्पष्ट नहीं है और पुलिस जांच का विषय है।
स्थानीय प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है, पर महत्वपूर्ण दस्तावेज और तकनीकी उपकरण जलने से प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है।