रायपुर में धमतरी की धमाकेदार जीत, गुजराती महिला क्रिकेट क्लब ने दिखाया दमखम

114

गुजराती महिला क्रिकेट क्लब ,धमतरी ने रायपुर के मैदान में जीत का परचम लहराया
धमतरी l भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हाल की विश्व विजेता बनने से प्रेरित होकर धमतरी की गुजराती महिलाओं ने अपनी एक टीम गुजराती महिला क्रिकेट क्लब धमतरी बनायी और रायपुर में श्री गुजराती महिला मंडल,रायपुर द्वारा प्रथम राज्य स्तरीय गुजराती महिला मंडल प्रीमियर लीग GMMPL का आयोजन 10 जनवरी 2026 को किया गया. उसमें धमतरी महिला क्रिकेट टीम भाग लेकर विजेता बनी. उन्होंने प्रतियोगिता के तीनो मैच जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया. पहला मैच रायपुर गुजराती स्कूल महिला टीम के साथ था पहले बेटिंग करके 157 रन बनायें और 81 रनों से जीते. फिर दूसरा मैच रायपुर गुजराती महिला मंडल टीम से हुआ पहले बैटिंग करते हुये 108 रन बनायें और 46 रन से जीतकर फाइनल में पहुंचे. फाइनल में फीर से गुजराती स्कूल महिला टीम से मैच हुआ उसमे 120 रन बनाकर अंतिम बॉल में कोमल कटारिया द्वारा रन आऊट कर जीत हासिल कर लिये. इस प्रतियोगिता में विधि मिरानी को दो मैच में वूमन ऑफ द मैच और बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड भी मिला . टीम के सभी सदस्य अर्चना फौजदार,वंदना मिरानी, संगीता गढ़वी, जागृति संघवी, विधि मिरानी, रूपल गौरी, कोमल कटारिया, मोनिका त्रिवेदी, भूमि चितालिया, राखी रायचुरा, लक्षिता गौरी, दीपिका लोहाना, प्रियंका शाह, देवांशी गढ़वी पिछले 15 दिनों से मिशन ग्राऊंड में अपनी कोच इला सोनी के निर्देशन में पसीना बहाकर प्रेक्टीस कर रहे थे. अंततः मेहनत रंग लायी और ट्राफी पर कब्जा कर लिये. अपने युवावस्था में विश्वविद्यालय की कप्तान रह चुकी इस टीम की कप्तान संगीता गढ़वी ने बताया कि वे कच्छ यूनिवर्सिटी से कप्तान रहते हुये राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चैंपियन ट्राफी भी अपने नाम किया है. जागृति संघवी ने ओपन क्रिकेट में टेनिस बॉल से लेकर ड्यूस बॉल तक में अपना लोहा मनवाया है। श्रीनगर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट प्रतियोगिता में भी प्रदर्शन करने का उन्हें अवसर मिला है। इसी तरह लक्षिता गौरी रायपुर, दुर्ग, भिलाई में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लिया है। इंटर स्कूल क्रिकेट स्पर्धा में शामिल रही.इस तरह विधि मिरानी ने नागपुर वी सी ए में क्रिकेट की कोचिंग लेकर विदर्भ की तरफ़ से देहरादून,भोपाल,नागपुर,बेंगलूरू में टेनिस और ड्यूस बॉल से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. टीम का उत्साहवर्धन करने के लिये मिरानी परिवार, फौजदार परिवार, शाह परिवार उपस्थित रहें.