धमतरी पुलिस ने “गुड सेमेरिटन” नागरिकों को किया सम्मानित – मानवता की मिसाल बने जागरूक नागरिक

31

धमतरी | सड़क हादसों के दौरान घायलों की सहायता कर मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करने वाले “गुड सेमेरिटन” नागरिकों को  धमतरी पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने पांच ऐसे नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिन्होंने अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री परिहार ने कहा कि “ऐसे जागरूक नागरिक समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इनके द्वारा समय पर दी गई सूचना और तत्परता से कई लोगों की जान बचाई जा सकी।” उन्होंने सभी से अपील की कि इस तरह के मानवीय प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

सम्मानित “गुड सेमेरिटन” नागरिक एवं उनके योगदान:

  1. टिकेश्वर साहू, पीपरछेड़ी –
    दिनांक 06.12.2024 को भखारा गेट के पास ट्रक व पिकअप की टक्कर में घायल तीन व्यक्तियों को हाईवे पेट्रोलिंग व एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुँचाया।

  2. राज किरण सेन, अछोटा –
    दिनांक 23.04.2025 को RTO ऑफिस के पास नशे में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को देखकर तत्काल सूचना दी और अस्पताल पहुँचाने में सहयोग किया।

  3. ओम चक्रधारी, सिलीडीह –
    दिनांक 06.01.2025 को कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में घायल तीन लोगों को 108 एम्बुलेंस और पुलिस की सहायता से अस्पताल भिजवाया।

  4. थानूराम साहू, भठेली –
    दिनांक 04.01.2025 को भखारा बस स्टैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त ट्रक चालक की मदद कर त्वरित एम्बुलेंस सेवा द्वारा उसे अस्पताल पहुँचाया।

  5. राजू राजपूत, इंद्रा नगर कुरूद –
    दिनांक 11.05.2025 को डांडेसरा के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल तीन लोगों को सड़क से हटाकर प्राथमिक सहायता दी और अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

इस अवसर पर यातायात प्रभारी उनि. खेमराज साहू, प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त, हाईवे पेट्रोलिंग टीम सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

धमतरी पुलिस ने सभी नागरिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “घायलों की मदद करना न केवल एक सामाजिक कर्तव्य है, बल्कि कानून भी ‘गुड सेमेरिटन’ की सुरक्षा करता है। समाज में हर व्यक्ति को आगे आकर इस तरह के मानवीय कार्यों में सहयोग देना चाहिए।