सपने अधूरे रह गए, सट्टा हारा, जिंदगी हारी

35

ऑनलाइन सट्टा में हारने के बाद युवक ने की खुदकुशी, चैन गिरवी रखकर चुका रहा था कर्ज

धमतरी। एक दर्दनाक घटना में एकता नगर निवासी 21 वर्षीय युवक वैभव साहू ने कथित रूप से ऑनलाइन सट्टा में भारी रकम हारने के बाद खुदकुशी कर ली। वैभव का शव 7 जुलाई की रात खिड़कीटोला के जंगल में बेसुध हालत में मिला, जिसे इलाज के लिए श्रीराम अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस को दी गई जानकारी में वैभव के पिता संजय कुमार साहू, जो कि छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के अर्जुंदा खाद्य संग्रहण केंद्र में क्षेत्र सहायक के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि उनका बेटा बी.कॉम. फाइनल ईयर का छात्र था। पढ़ाई के साथ-साथ वह रुद्री रोड स्थित एक जिम में वीडियोग्राफर के रूप में भी कार्य कर रहा था।

7 जुलाई की रात जब वैभव घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों को चिंता हुई। इस दौरान एक युवक राहुल ठाकुर ने फोन कर बताया कि वैभव का इलाज चल रहा है। जब संजय साहू अस्पताल पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वैभव ने दम तोड़ दिया था।

पुलिस जांच में वैभव के पर्स से ज्वेलर्स की एक रसीद मिली, जिसमें उसने अपनी सोने की चैन 35,000 रुपए में गिरवी रखी थी। वहीं, उसके दोस्तों ने खुलासा किया कि वह ऑनलाइन सट्टा खेलता था और हाल ही में उसने बड़ी रकम गंवा दी थी।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच जारी है।