
पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर धमतरी पुलिस ने किया वृक्षारोपण
धमतरी । पर्यावरण संरक्षण की दिशा में धमतरी पुलिस लगातार जागरूकता लाने के प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को डीएसपी कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ आम नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान “सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम” जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ पाँच अशोक के पौधे रोपे गए। साथ ही आम नागरिकों को भी पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर डीएसपी सुश्री मीना साहू, सुश्री मोनिका मरावी के साथ-साथ लायनेस क्लब की फाउंडर मेंबर श्रीमती प्रभा रावत, ऑल इंडिया लायनेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती जानकी गुप्ता, उपाध्याय श्रीमती सोना चंदवानी, श्रीमती पूजा रामरख्यानी, श्रीमती शिल्पी महावर, श्रीमती कनक शाह, श्रीमती नव्या वाधवानी सहित डीएसपी कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इनमें सउनि. राकेश मिश्रा, प्रआर. उमाकांत साहू, आरक्षक फ़लेश साहू ने विशेष रूप से सहभागिता दी।
प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वृक्षारोपण केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इन पौधों की देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है। यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में सार्थक कदम है, बल्कि आम नागरिकों को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाने का प्रभावशाली माध्यम भी बन रही है।
पुलिस के सामाजिक सरोकार भी दिखे
धमतरी पुलिस का यह प्रयास सिर्फ कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय सरोकारों में भी उनकी भागीदारी का परिचायक है।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने पौधों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।