
धमतरी। मातर मड़ई मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धमतरी पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं। पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन पर सभी अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस बल को उनके-अपने क्षेत्रों में तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस पारंपरिक मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहती है। इस बार भी भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम और महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने समुचित प्रबंध किए हैं।
जगहें जहाँ आयोजित होगी मातर मड़ई :
थाना कुरूद क्षेत्र के नारी, छाती, कटंग, हलचलपुर, नारधा, लुंगे, नवागांव, कोसमर्रा, सेमरा, मड़ेली, अवरी, भैसबोड़, भेंडरी, खिसोरा, हसदा — वहीं थाना अर्जुनी क्षेत्र में आमदी, कंडेल, भानपुरी, अछोटा, भोयना और थाना रूद्री क्षेत्र में भटगांव में मेले का आयोजन होगा।
इन सभी स्थानों पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए लगभग 15 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं, जिनमें राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, महिला अधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल शामिल हैं।
पुलिस व्यवस्था के प्रमुख बिंदु :
- एसपी धमतरी के निर्देशन में सभी अधिकारी मेला स्थल पर सक्रिय रूप से मौजूद रहेंगे।
- प्रत्येक थाना क्षेत्र में फिक्स प्वाइंट्स, रिजर्व बल एवं पेट्रोलिंग टीमों की नियुक्ति की गई है।
- ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सतत गश्त करते हुए पुलिस शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेगी।
- साइबर सेल, चीता स्क्वाड एवं क्यूआरटी टीमों को भी सक्रिय रखा गया है।
- नियंत्रण कक्ष से सभी थाना क्षेत्रों की गतिविधियों की रियल-टाइम निगरानी की जा रही है।
एसपी धमतरी की अपील :
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे मातर मड़ई मेले के दौरान शांति, सौहार्द और अनुशासन बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।