आपात हालात में कैसी होगी पुलिस की तैयारी? धमतरी में मॉक अभ्यास में मिला जवाब

26

धमतरी । जिले में लूट जैसी आपराधिक घटना के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई और समन्वय को परखने के उद्देश्य से धमतरी पुलिस ने शनिवार को एक मॉकड्रिल (अभ्यास) का आयोजन किया। इस दौरान जिले भर में 30 स्थानों पर नाकेबंदी की गई और तीन अलग-अलग दिशाओं से भाग रहे 6 फर्जी लुटेरों को ‘गिरफ्तार’ करने में सफलता हासिल की गई।

एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में मॉकड्रिल का आयोजन
पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चंद्रा और अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस अभ्यास को अंजाम दिया गया। इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस बल की त्वरित प्रतिक्रिया, सजगता, आपसी समन्वय और तकनीकी दक्षता को परखना था।

ऐसे हुआ पूरा ‘मॉक’ घटनाक्रम:
अभ्यास के दौरान पूर्व नियोजित योजना के तहत तीन अलग-अलग मोटरसाइकिलों में सवार छह युवक अलग-अलग दिशाओं में ‘लूट’ कर भागते नजर आए।
इन मोटरसाइकिलों में शामिल थे:

काले रंग की होंडा शाइन (02 युवक)

काले रंग की बजाज सीटी 110 (02 युवक)

काले रंग की हीरो सुपर स्प्लेंडर (02 युवक) सूचना मिलते ही धमतरी जिले के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों द्वारा तत्काल अलग-अलग इलाकों में 30 स्थानों पर नाकेबंदी कर दी गई।

दो घंटे में पकड़ लिए गए सभी ‘लुटेरे’
शाम 06 बजे से 08 बजे तक चले इस मॉक अभ्यास में पुलिस टीमों ने बेहतरीन समन्वय के साथ तत्परता दिखाई और सभी ‘संदिग्धों’ को पकड़ लिया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की सख्ती से जांच की गई।

एसपी बोले- तैयार रहने के लिए जरूरी है ऐसा अभ्यास
एसपी श्री सूरज सिंह परिहार ने मॉकड्रिल की समीक्षा के दौरान कहा,

> “ऐसे अभ्यास पुलिस बल की सजगता और तत्परता को मजबूत करते हैं। किसी भी आपात स्थिति में हमारी तैयारी पुख्ता रहे, यही इसका उद्देश्य है।”

पुलिस की आम जनता से अपील:
धमतरी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत 112 या नजदीकी थाना/चौकी में दें। अफवाहों से बचें और सिर्फ आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें। पुलिस के साथ सहयोग कर अपने शहर को सुरक्षित रखने में सहभागी बनें।धमतरी पुलिस – सेवा, सुरक्षा और विश्वास के लिए प्रतिबद्ध।