धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उड़ीसा से गांजा ला रही गैंग पकड़ी, महिला समेत तीन गिरफ्तार

42

धमतरी। जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में थाना अर्जुनी पुलिस ने तीन दिन के भीतर तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से गांजा ला रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 7.100 किलो गांजा, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन व नगद 17 हजार रुपए समेत कुल दो लाख रुपए से अधिक का अवैध सामान जब्त किया है।

राजा ढाबा के पास घेराबंदी, सौदेबाजी के दौरान धरपकड़

एसपी धमतरी के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान चल रहा है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भोयना स्थित राजा ढाबा के पास कुछ संदिग्ध लोग गांजा सौदेबाजी में लगे हुए हैं। अर्जुनी पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बरामद सामग्री

  • 7.100 किलो गांजा (अनुमानित कीमत ₹71,000)
  • 2 मोटरसाइकिल (एक बिना नंबर, एक CG-08 BA-0455) – अनुमानित कीमत ₹1,00,000
  • 3 मोबाइल फोन – ₹12,000
  • नगद ₹17,000
    कुल जब्ती – लगभग ₹2,00,000

गिरफ्तार आरोपी

1️⃣ शंकर विश्वास पिता मुकुंद विश्वास (43 वर्ष) ग्राम बड़ाकुमारी, थाना उमरकोट, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)
2️⃣ अर्जुन जानी पिता हांडी जानी (26 वर्ष) ग्राम सानकुमारी, थाना उमरकोट, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)
3️⃣ रोशनी ठाकुर पिता मंगलूराम ठाकुर (27 वर्ष) किल्लापारा, डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)

NDPS एक्ट के तहत भेजे गए जेल

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर धमतरी क्षेत्र में खपाने की योजना बना रहे थे। अर्जुनी थाना में अपराध क्रमांक 98/25, धारा 20(बी),।।(बी), 29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

धमतरी पुलिस का संदेश

धमतरी पुलिस ने दोहराया है कि जिले को नशे के जहर से मुक्त करने के लिए मादक पदार्थों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।