धमतरी को मिली हाईटेक बस स्टैंड की सौगात, 17.70 करोड़ की स्वीकृति पर शहर में जश्न

50

धमतरी | धमतरी वासियों के वर्षों पुराने सपने को आखिरकार पंख लग गए हैं। शहर को हाईटेक बस स्टैंड निर्माण के लिए 17.70 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग से मिल गई है। महापौर रामू रोहरा के सतत प्रयासों से संभव हुई इस उपलब्धि के बाद पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई।

नगर निगम कार्यालय से लेकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों तक मिठाइयां बांटी गईं और जश्न का माहौल देखने को मिला। महापौर रोहरा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के अंतर्गत 1770.04 लाख रुपये (सत्रह करोड़ सत्तर लाख चार हजार रुपये) की स्वीकृति राज्य शासन ने प्रदान की है।

इस अवसर पर महापौर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सौगात धमतरी की बहुप्रतीक्षित आवश्यकता थी, जो अब जल्द ही धरातल पर उतरने वाली है।

पूर्व में खपरी मार्ग पर इस हाईटेक बस स्टैंड के लिए स्थान चिन्हित किया जा चुका था, लेकिन वित्तीय अभाव के चलते यह योजना वर्षों से अधर में लटकी हुई थी। महापौर रामू रोहरा ने अपने बजट में भी इस बस स्टैंड को प्राथमिकता दी थी।

इस स्वीकृति की खबर मिलते ही भाजपा पदाधिकारी, पार्षद व नागरिक नगर निगम कार्यालय पहुंचे और जश्न मनाया। बाद में सभी घड़ी चौक पहुंचे जहां मिठाइयां बांटकर खुशी का इज़हार किया गया।

यह हाईटेक बस स्टैंड आने वाले समय में धमतरी की यातायात सुविधा को एक नया आयाम देगा और आमजन को अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।