सिहावा रोड पर दर्दनाक हादसा: दो हाईवा की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

297

धमतरी। सिहावा रोड पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में एक हाईवा कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा दो रेत से भरे हाईवा वाहनों की आपसी टक्कर से हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच एक हाईवा सड़क किनारे खड़ा था, जिसके चालक और परिचालक लघुशंका के लिए नीचे उतरे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही दूसरी रेत से भरी हाईवा ने खड़ी हुई गाड़ी को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चलती हाईवा का अगला हिस्सा खड़ी हाईवा के पिछले हिस्से में जा घुसा।

हादसे में  हाईवा का कंडक्टर मौके पर ही दम तोड़ बैठा, उसे निकालने के लिए  गैस कटर का उपयोग किया गया। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

ड्राईवर उमेश दास पिता नारायण दास उम्र 32 साल ग्राम सुखरी थाना डोंगरगाव जिला राजनांदगाव का रहने वाला है जिसका इलाज जारी है हेल्पर डूमेश्वर यादव 18 साल पिता शिव यादव ग्राम सुखरी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया |

मौके पर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 8 बजे तक पूरा कर लिया गया। पुलिस ने वाहन मालिक को मौके पर बुला लिया है और मृतक एवं घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

फिलहाल दोनों वाहन घटनास्थल पर खड़े हैं। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है और दोनों वाहनों को सड़क से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।