
महापौर रामू रोहरा सहित जनप्रतिनिधियों ने नगर की सुख-शांति के लिए की प्रार्थना
धमतरी। सावन मास में शिवभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला जब शीतलेश्वर महादेव सेवा समिति के तत्वावधान में 151 पार्थिव शिवलिंगों का रुद्राभिषेक एवं महाशिव पूजन संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में नगर निगम महापौर श्री रामू रोहरा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने विधिवत भाग लेकर नगरवासियों के सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की।
महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा, “सावन माह भगवान शिव की आराधना का विशेष समय है। ऐसे आयोजनों से न केवल नगर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि सांस्कृतिक परंपराओं को भी बल मिलता है। धमतरी की धरती सदा से धर्म और भक्ति की मिसाल रही है। रूद्रेश्वर और बूढ़ेश्वर महादेव जैसे स्थलों की कृपा नगरवासियों पर बनी रहती है।”
इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्रीमती कौशल्या देवांगन, पार्षद एवं MIC सदस्य श्रीमती हिमानी साहू, श्रीमती विभा चंद्राकर, श्री कुलेश सोनी, श्रीमती चंद्रभागा साहू, श्रीमती अनिता अग्रवाल, श्री मुकेश शर्मा एवं श्री कुंदन सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धापूर्वक भगवान शिव का अभिषेक कर नगर के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
पूजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंत्रोच्चारण, भजन और घंटे-घड़ियाल की ध्वनि से संपूर्ण वातावरण शिवमय हो गया। समिति द्वारा सुंदर और व्यवस्थित आयोजन के साथ श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता, आस्था और संस्कृति को जीवंत रखते हैं।