
धमतरी | प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू स्तर पर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज घड़ी चौक के समीप श्रीमती आशा जैन के निवास पर स्थापित 3 केवी सोलर प्लांट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सोलर यूनिट की कुल लागत, शासन द्वारा प्रदान की गई सब्सिडी, प्लांट की कार्यक्षमता, मेंटेनेंस लागत तथा बिजली बिल में हुए परिवर्तनों की जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त की।
श्रीमती आशा जैन ने बताया कि उन्होंने अप्रैल माह में यह प्लांट लगवाया था। पूर्व में उनका प्रतिमाह बिजली बिल 5 से 6 हजार रुपये आता था, लेकिन अब बिल शून्य आ रहा है। इसके साथ ही सोलर सिस्टम के माध्यम से अतिरिक्त बिजली उत्पादन भी हो रहा है, जिससे भविष्य में लाभ मिलने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें योजना के तहत मिलने वाली सरकारी सब्सिडी समय पर प्राप्त हो चुकी है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा, “यह योजना आमजन के लिए बहुत ही लाभकारी है। इससे न केवल बिजली बिल में भारी बचत होती है, बल्कि स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलता है।” उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले की प्रमुख कॉलोनियों की पहचान कर वहां सोलर प्लांट स्थापना का लक्ष्य तय करें।
उन्होंने जिलेवासियों से भी अपील की कि वे इस योजना का जागरूकता के साथ लाभ उठाएं, जिससे घर की बचत के साथ-साथ देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को भी बल मिलेगा।
मुख्य बिंदु (Highlights):
-
कलेक्टर ने घर जाकर सोलर प्लांट का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया
-
3 केवी के प्लांट से बिजली बिल शून्य
-
शासन की सब्सिडी समय पर प्राप्त
-
कॉलोनियों में सोलर प्लांट लगाने का निर्देश
-
जिलेवासियों से योजना का लाभ लेने की अपील