CG 05 एक्सपो में आधुनिक तकनीक का नज़ारा, समापन में पहुंचे महापौर रामू रोहरा जी

5

 श्यामतराई स्थित नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में हुआ आयोजन

धमतरी । नवीन कृषि उपज मंडी, श्यामतराई में रविवार को CG 05 Expo – Sound, Light & Audio Visual का भव्य आयोजन किया गया। तकनीकी नवाचार, आधुनिक साउंड सिस्टम और लाइटिंग के समागम से सजे इस कार्यक्रम ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर एक्सपो का विधिवत शुभारंभ किये । अपने संबोधन में महापौर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा: “तकनीक के इस युग में ऐसे आयोजनों की महत्ती आवश्यकता है। यह मंच न केवल स्थानीय युवाओं को आधुनिक उपकरणों से रूबरू कराता है, बल्कि रोजगार, नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी उन्हें प्रेरित करता है।”  एक्सपो बना आकर्षण का केंद्र CG 05 एक्सपो में अत्याधुनिक साउंड सिस्टम, एलईडी स्क्रीनिंग, डिजिटल लाइट इफेक्ट्स, ऑडियो-विजुअल सिमुलेशन और क्रिएटिव सेटअप का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया। शहर व आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवाओं, व्यवसायियों व तकनीक प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  आयोजकों को मिली सराहना महापौर श्री रोहरा ने एक्सपो के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन धमतरी को तकनीकी और रचनात्मक रूप से एक नई पहचान देंगे। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि नगर निगम ऐसे रचनात्मक प्रयासों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। कार्यक्रम में शहर के कई जनप्रतिनिधि, व्यापारी संगठन, युवा उद्यमी तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे। समापन अवसर पर उपस्थितजनों ने इस तरह के आयोजन नियमित रूप से करने की मांग भी की।