BSF के वीरों की कलाई, भाजपा की बहनों ने राखियों से सजाई

1

BSF के वीरों की कलाई, भाजपा की बहनों ने राखियों से सजाई। , 178 वाहिनी सिमा सुरक्षा बल गुमडिडिही भानुप्रतापपुर 

धमतरी | भाव विभोर करने वाला वो छण होता है,जब हम सिमा पर तैनात उन जवानों की कलाई राखी की मंगल रक्षा सूत्र से सजाते है ,जिन हाथों मे भारत मां एवं हमारी रक्षार्थ बंदूके राइफल होती है। किसी भी कैम्प में जाने से हमें सम्पूर्ण भारत के वीर जवान मिल जाते हैं मिनी भारत हो जैसे ।विभिन्न प्रांत बोली भाषा के सैनिक एक स्थान पर बहुत ही सुखद अनुभूति होती है जिसे वहां जाए बिना अहसास नहीं कर पाते,अपनों से दूर अपनों को पाकर जवानों का भी मन प्रफुल्लित हो जाता है जो उनके चेहरे से ब्या हो जाता है।हम सब का परम सौभाग्य है कि हम वहां पहुंचे और देश के रखवालों के संग कुछ आत्मिय पल गुजार कर राखी रूपी रक्षा सूत्र बांध कर ईश्वर से उनकी लम्बी उम्र और सुरक्षा की शुभकामनाएं ईश्वर से मांगें डॉ बिथिका बिश्वास श्यामा देवी साहू रितिका यादव ज्योति साहू जागेश्वरी साहू अंजली साहू निलिमा बिश्वास धरमविर साहू
के द्वारा जवान भाईयों को राखी बांधी गई।