धमतरी में नशे की तस्करी का भंडाफोड़, अर्जुनी पुलिस ने 12.5 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

33

धमतरी – नगरी मार्ग पर मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़ – 4.43 लाख रुपये की संपत्ति जप्त

एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज – अवैध नशे के कारोबार पर धमतरी पुलिस का कड़ा प्रहार

धमतरी l एसपी धमतरी के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में थाना अर्जुनी को मुखबिर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भोयना ग्राम पंचायत के पास (धमतरी–नगरी मार्ग) पर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है।
सूचना प्राप्त होते ही थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर तत्काल नाकाबंदी कर प्रभावी कार्यवाही की गई। नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल से अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना अर्जुनी द्वारा अपराध क्रमांक 05/26, धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर थाना अर्जुनी द्वारा आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

आरोपीगण का विवरण:

*(01)* तिलेश सिंह ठाकुर, पिता संतोष सिंह, उम्र 27 वर्ष
निवासी – वार्ड क्रमांक 03, गोपीबंद, पंडरिया
थाना पंडरिया, जिला कोरबा (छ.ग.)

*(02)* तरूणा सिंह राजपूत, पिता शांतिलाल, उम्र 26 वर्ष
निवासी – सुभाष ब्लॉक, एसईसीएल कॉलोनी
थाना कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.)

● *जप्ती का विवरण:*
12.538 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, अनुमानित कीमती 1,25,380/-रूपये
● 01 नग बजाज मोटरसाइकिल, कीमती 2,85,000/-रूपये
04 नग मोबाइल फोन, कुल कीमती 33,500/-रूपये
● कुल जप्त मशरूका की अनुमानित कीमत — 4,43,880/-रूपये
उक्त समस्त सामग्री को विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मामले की विस्तृत विवेचना जारी है तथा मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

धमतरी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगेगा।