धारदार हथियार लहराकर कर रहा था दहशत फैलाने की कोशिश, भखारा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

32

 धारदार हथियार लहराकर लोगों को डरा धमका रहा था युवक-धमतरी पुलिस थाना भखारा ने की त्वरित कार्यवाही, धारदार चाकू के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार,आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत भेजा गया जेल

धमतरी | पुलिस थाना भखारा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक युवक को धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। थाना भखारा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भेण्डसर में एक युवक अपने हाथ में चाकू लेकर शीतला मंदिर तालाब पार के पास लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर थाना भखारा की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां आरोपी टुकेश कुमार यादव पिता स्व. चंद्रलाल यादव, उम्र 23 वर्ष, हाथ में लोहे का धारदार चाकू लेकर लहराते हुए देखा गया, जो पुलिस को देखकर अपने घर में छिप गया। टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे घर से पकड़ा गया। उसके कब्जे से लकड़ी की मुठ वाला 16.5 इंच लंबा धारदार चाकू गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। पूछताछ व साक्ष्य के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना भखारा में अपराध क्रमांक 81/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायि रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी का नाम-: टकेश कुमार यादव पिता स्व० चन्द्र लाल यादव उम्र 23 वर्ष साकिन भेण्डसर थाना भखारा जिला धमतरी (छ०ग०)