डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी आयोजित

8

बलिदान दिवस संगोष्ठी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि
सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में कार्यक्रम संपन्न

धमतरीl भारतीय जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष एवं महान शिक्षाविद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर बलिदान दिवस-संगोष्ठी का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड के शीतला मंदिर के पास किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जिला कार्यालय मंत्री श्री राजेश गोलछा जी ने अपने विचार रखते हुए डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों, शिक्षात्मक योगदान एवं बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से आमदी मंडल उपाध्यक्ष ललित माणेक, वार्ड पार्षद भारती साहू, बूथ अध्यक्ष सुमित त्रिवेदी, अभिषेक अम्बानी, लोचन शाह, संतोष साहू, नरोतम साहू, छवि पटेल, रूपनारायण, त्रिवेणी सिन्हा, राजबाई साहू, ज्ञानेश्वरी सिन्हा, कालिंदी साहू एवं अनसूया साहू सहित अनेक ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए राष्ट्रहित में उनके योगदान को नमन किया गया।