
धमतरीl कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जिले में अवैध खनिज परिवहन, भण्डारण और उत्खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान बिना पिटपास के रेत का अवैध परिवहन करते 13 हाईवा वाहन पकड़े गए हैं। ये वाहन जिले के बोरसी, राजपुर, दोनर, मंदरौद, ढीमरटिकुर जैसे विभिन्न भंडारण क्षेत्रों से जब्त किए गए।
जिला खनिज अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब्त हाईवा वाहनों में से:
7 हाईवा कम्पोजिट भवन के पास,1 हाईवा भखारा थाना, 2 हाईवा बिरेझर चौकी, तथा 3 हाईवा कुरुद मंडी में अभिरक्षा में रखे गए हैं।
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम के तहत की गई है। जिला खनिज अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।